1. Gwalior News: डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
  2. Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास: छात्र गिरफ्तार, निष्पक्ष जांच की मांग
  3. Gwalior News: तीन तलाक का मामला, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
  4. Gwalior in the history of Indian cricket: श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच
  5. Gwalior News: मुरैना के बदमाश को ग्वालियर में लगी गोली, क्या है पूरी साजिश ?
  6. RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में आक्रोश, 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
  7. Today Gwalior News: ग्वालियर में जालसाज कथावाचक का भंडाफोड़: केंद्रीय मंत्री का फर्जी PA बनकर कराता था अफसरो का तबादला
  8. Today Gwalior News अवैध रूप से बेची जा रही 28 किलोग्राम मछली जब्त
  9. Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन: नई चुनौतियाँ और संवैधानिक संकट आए सामने
  10. Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
news-details

ग्वालियर न्यूज- कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान |

कांग्रेस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान |

ग्वालियर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे
चुनाव चल रहा है खासकर के मैं लोकसभा चुनाव के दरमियान में चंबल के दौरे पर हूँ भिंड ,ग्वालियर, सागर इत्यादि स्थान से होता हुआ आज ग्वालियर आया हूँ मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ और धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिस प्रकार का वातावरण बना है हम सब देख रहे हैं कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है,

वीओ-: वहीं डॉक्टर मोहन यादव ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने कल अपने बीच में प्रदेश के अंदर जिस ढंग से बात कही वह प्रदेश वो प्रदेश की गरिमा को गिराने वाली है, राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए, राहुल गांधी ने संविधान संशोधन की बात की, संविधान संशोधन उनके परिवार के द्वारा इंदिरा जी द्वारा 29 बार नेहरू जी द्वारा 17 बार सोनिया जी द्वारा इनडायरेक्ट 10 बार। सौ बार से ज्यादा संविधान का संशोधन उनके द्वारा किया गया है। बात कर रहे हैं कि संविधान बदल देंगे 10 साल से हमारी सरकार है कौन सा संविधान बदल दिया। हमारी सरकार तो बनी बनाई है और वह झूठ बोलकर कहते हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो संविधान बदल देंगे मैं उम्मीद करता हूं राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए। वह लगातार कांग्रेस को अपयश दिलाने का उनके हाथ में है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी की तुलना रॉकेट से की उन्होंने कहा वह ऐसा रॉकेट है उसे बार-बार लॉन्च करते हैं, बार-बार नीचे गिरता है, मैं उम्मीद करता हूं राहुल गांधी सबक लेंगे,
इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष, ओबीसी वर्ग का अपमान कर रहे हैं, पहली बार CM को लेकर उन्होंने बड़े वर्ग का अपमान किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने जो कानून बनाया है यौन अपराध बाल अपराध को रोकने के लिए
कानून बनाया है इस आधार पर इन बच्चियों का जीवन बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट 2012 के नियम को तोड़कर वह अपने अहंकार की पराकाष्ठा तोड़ रहे हैं
उनको भी माफी मांगनी चाहिए जिस ढंग से उन्होंने व्यवहार किया, जिन यौन अपराध पीड़ित बच्चियों की पहचान उजागर की है उसके लिए कानून अपना काम करेगा, बच्चियों की पहचान छुपाने की आवश्यकता है, इन घटनाओं पर सरकार कठोर कार्रवाई करती है, चुनाव के बाद भी सरकार रहेगी लेकिन इन मामलों पर राजनीति करना इतना हल्का पन लाकर बात करना
यह निंदनीय है मैं उनकी निंदा करता हूँ, जो आदमी खुद 45000 से चुनाव हार गया
दूसरी बार चुनाव मैदान में ही नहीं आया, वह क्या प्रदेश संभालेगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे तौर पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ मुखर नजर आए
उन्होंने यौन उत्पीड़न में बच्चियों की पहचान उजागर करने के मामले में जीतू पटवारी पर निशाना साधा।